टेस्ला ने दक्षिण कोरिया की एलजी एनर्जी सॉल्यूशन (एलजीईएस) के साथ ₹370 अरब का सौदा किया है। इसके तहत टेस्ला को ऊर्जा भंडारण सिस्टम के लिए एलजीईएस लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरियां भेजेगी। दोनों के बीच अगस्त 2027 से जुलाई 2030 तक का अनुबंध हुआ है। दरअसल, टेस्ला इसके ज़रिए चीन से अपनी आयात निर्भरता को कम करना चाहता है।