टी-सीरीज़ को-ओनर कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उनकी बेटी तिशा का निधन कैंसर से नहीं हुआ है। उनके मुताबिक, यह एक ऑटोइम्यून कंडीशन थी और उसे गलत बीमारी बता दी गई। तान्या ने लिखा, "अगर आपके बच्चे के लिंफ नोड्स में सूजन है तो...बोन मैरो या बायोप्सी कराने से पहले दूसरे-तीसरे ओपीनियन ज़रूर लें।"