केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पीयूष चावला के साथ संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। नरेन और पीयूष ने आईपीएल में 192-192 विकेट लिए हैं। वहीं, नरेन किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले (केकेआर के लिए 210 विकेट) पहले गेंदबाज़ भी बन गए हैं।