विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इराक में बिकने वाली भारत निर्मित कफ सिरप 'कोल्ड आउट' को लेकर वैश्विक अलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसकी गुणवत्ता खराब है और यह सेहत के लिए खतरनाक है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत में निर्मित चार कफ सिरप को लेकर डब्ल्यूएचओ ने पिछले साल अलर्ट जारी किया था।