आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर भानु पांग्तेय ने कहा है कि रोज़ भर-भरकर शराब पीने से दृष्टिहीनता हो सकती है।" उन्होंने कहा, "शराब से आंखों में ड्राइनेस व ब्लरी विज़न की दिक्कत हो सकती है। शराब विटामिन-ए की डेफिशिएंसी करती है...जिससे रात की रोशनी जा सकती है। लंबे समय में ऑप्टिकल नर्व डैमेज होने से...आंखों की रोशनी पूरी तरह जा सकती है।"