डॉक्टर पालनियाप्पन माणिकम ने एक पॉडकास्ट में कहा है, "अगर लोग मोमोज़ खाकर कैलोरी सीमा को बरकरार रख पाते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।" उन्होंने कहा, "दिक्कत फ्राइड मोमोज़ में है जिसकी एक प्लेट में 900-कैलोरी होती हैं। स्टीम्ड मोमोज़ में कम कैलोरी होती हैं...सब्ज़ियां सेहतमंद होती हैं...एकमात्र दिक्कत मैदा है तो कभी-कभार 1-2 मोमोज़ खाना ठीक है।"