डॉक्टर मनन वोरा ने रोज़ाना इस्तेमाल आने वाले पानी पीने के बोतलों को हेल्थ के बेसिस पर रेट किया है। उन्होंने बताया कि स्टील के बोतल में पीना शानदार, शीशे के बोतल में पीना अच्छा, तांबे के बोतल में पीना औसत और सिपर बोतल में पीना औसत से बुरा है जबकि पुरानी बिसलेरी की बोतलों में पानी नहीं पीना चाहिए।