Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डॉक्टर ने बताया चलने पर घुटनों से कब और क्यों आती है कट-कट की आवाज़?
short by मनीष झा / on Tuesday, 29 April, 2025
पीएसआरआई अस्पताल के डॉक्टर गौरव प्रकाश भारद्वाज के मुताबिक, घुटने के जोड़ों के तरल पदार्थ में कभी-कभी गैस के छोटे बुलबुले बन जाते हैं जो चलने पर फूटते हैं जिससे कट-कट जैसी आवाज़ सुनाई देती है। बकौल डॉक्टर, घुटने के कार्टिलेज के घिसने और कभी-कभी मांसपेशियों का सही से संरेखित न होना भी आवाज़ का कारण बन सकता है।