पीएसआरआई अस्पताल के डॉक्टर गौरव प्रकाश भारद्वाज के मुताबिक, घुटने के जोड़ों के तरल पदार्थ में कभी-कभी गैस के छोटे बुलबुले बन जाते हैं जो चलने पर फूटते हैं जिससे कट-कट जैसी आवाज़ सुनाई देती है। बकौल डॉक्टर, घुटने के कार्टिलेज के घिसने और कभी-कभी मांसपेशियों का सही से संरेखित न होना भी आवाज़ का कारण बन सकता है।