गाइनैकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका के मुताबिक, बच्चों की पॉटी ट्रेनिंग के लिए उनकी सही उम्र का इंतज़ार करें और उन्हें डायपर फ्री टाइम दें। उन्होंने बताया कि ऐसा नियमित तरीके से करें और बच्चे को इसके लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में 'मेरा बच्चा इस उम्र में सीख गया था' जैसा कहने वालों को नज़रअंदाज़ करना चाहिए।