हेल्थ एजुकेटर डॉ. मनन वोरा ने बताया है कि माता-पिता को कौनसी 3 चीज़ें बच्चों को खिलाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, "बच्चे को कम उम्र में मिठाई नहीं खिलानी चाहिए। वहीं, कई कंपनियां लंबाई बढ़ाने का वादा कर प्रोडक्ट्स बेचते हैं...लेकिन उसमें चीनी भरी होती है। बिस्किट अत्यधिक प्रोसेस्ड होते हैं...इसे स्नैक्स के रूप में नियमित देना गलत है।"