गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी के मुताबिक, चेहरे के पांच संकेतों के ज़रिए किसी शख्स की सेहत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डार्क सर्कल्स खराब नींद व एलर्जी, आंखों के नीचे सूजन किडनी स्ट्रेस, मुंह के किनारे क्रैक्स विटामिन बी की कमी, लाल आंखें लिवर स्ट्रेस और बार-बार मुंहासे पेट की खराबी से जुड़े हो सकते हैं।