मशहूर डॉक्टर रवि गुप्ता ने कहा है कि लोग हर हफ्ते एक क्रेडिट कार्ड और सालभर में 52 कार्ड्स के बराबर माइक्रोप्लास्टिक खा रहे हैं। उन्होंने बताया, "प्लास्टिक की 1-लीटर बोतल में 90-200 और सी-सॉल्ट में 600 माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स होते हैं...माइक्रोप्लास्टिक डाइजेस्टिव सिस्टम के अलावा ब्लड लाइन में भी चले जाते हैं।" बकौल डॉक्टर, प्लास्टिक का इस्तेमाल कम-से-कम करना चाहिए।