Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डॉक्टर ने बताया, अपने बेडरूम से जल्द से जल्द ये 3 हानिकारक चीज़ें निकालकर फेंक दें
short by / on Sunday, 15 June, 2025
डॉक्टर सौरभ सेठी ने बताया है कि अपने बेडरूम से जल्द-से-जल्द 3 चीज़ें निकालकर फेंक दें❌🚨। उन्होंने बताया, "पहली- पुराने तकिये (इनमें धूल के कण, पसीना व एलर्जन्स जमा हो जाते हैं), दूसरी- सिंथेटिक एयर फ्रेशनर (ये हानिकारक केमिकल्स छोड़ते हैं जो सांस-संबंधी व हार्मोनल दिक्कतों से जुड़े हैं) और तीसरी चीज़ 7-10 साल पुराना गद्दा (बैक पेन) है।"
read more at Instagram