डॉक्टर रवि गुप्ता ने कहा है, "अगर आप मॉल, ग्रॉसरी या एटीएम से मिलने वाली रसीद...को बिना सोचे-समझे हाथों में पकड़ लेते हैं तो...यह आपके हॉर्मोन्स को बिगाड़ सकता है।" उन्होंने कहा, "रसीद वाले पेपर में पीपीए नामक केमिकल होता है…जिस पर दुनिया के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लग चुका है…ऐसे रसीद पकड़ने पर आप शायद पापा नहीं बन पाओगे।"