सीके बिरला अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप ग्रोवर के मुताबिक, कुछ घरेलू सामान एयरबॉर्न इरिटेंट और एलर्जी कर सकते हैं जिससे सांस संबंधी दिक्कतें होती हैं और फेफड़ों की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। उन्होंने इस सूची में क्लीनिंग स्प्रे, ब्लीच और डिसइनफेक्टेंट जैसे प्रोडक्ट्स, एयर फ्रेशनर, सेंटेड कैंडल्स, कालीन, फर्नीचर के गद्दे और नॉनस्टिक कुकवेयर को शामिल किया है।