Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डॉक्टर ने बताया, डायबिटीज़ के मरीज़ों को किस समय खाना चाहिए आम
short by रुखसार अंजुम / on Thursday, 15 May, 2025
मैक्स हेल्थकेयर के एंडोक्रोनोलॉजी ऐंड डायबिटीज़ के चेयरमैन डॉक्टर अंबरीश मिथल के मुताबिक, डायबिटीज़ के मरीज़ रोज़ आम खा सकते हैं लेकिन उसे खाने के बाद मॉडरेशन/निगरानी करें। हेल्थ एक्सपर्ट डायबिटीज़ के मरीज़ों को दिन में आम खाने व सुबह खाली पेट न खाने की सलाह देते हैं। दिन के समय मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है जिससे शुगर हाई नहीं होता।