ट्रेंड लिवर और गट स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी ने बताया है कि खजूर और अखरोट, डार्क चॉकलेट और नट्स, सेब और दालचीनी के साथ शहद और दही के साथ बेरीज़ को हफ्ते में एक-दो बार खाने से फैटी लिवर को रिवर्स किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "ये स्नैक्स लिवर फैट मेटाबॉलिज़्म, जलन और पेट पर असर डालते हैं।"