अक्सर मेंटल हेल्थ टिप्स देने वाले डॉक्टर पुलकित कुमार ने कहा है कि अक्सर 'मैं तो बीमार रहती हूं' जैसी बातें कहने से महिलाओं की सेहत बिगड़ती है। उन्होंने कहा, "सब-कॉन्शियस माइंड हमारी बातें सुनता है...वैसे ही काम करने लगता है। बीमारी वाली बातें सुनकर माइंड लक्षण विकसित करने लगता है...अगर लक्षण पहले से हैं तो उन्हें बढ़ा देता है।"