डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है कि रूह अफज़ा की एक बोतल में थोड़ा सा पानी और ढेर सारी चीनी होती है जिससे शुगर सिरप बनता है जो कुल मात्रा का 87.8% होता है। उन्होंने बताया, "इसमें पुदीना, गाजर, मुनक्का भी रहता है जो 4.7% है...इसमें अनानास का जूस (2.6%), संतरे का जूस (1%) और लाल रंग...भी मिला होता है।"