Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डॉक्टर ने बताया- शरीर में कैसे फैलता है हेपेटाइटिस A, B, C, D और E
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Sunday, 27 July, 2025
हेप्टालॉजिस्ट डॉ. भूषण भोले ने कहा है कि हेपेटाइटिस एक संक्रामक रोग है और यह लीवर को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा, "हेपेटाइटिस A और E दूषित पानी और भोजन के सेवन से फैलता है। वहीं, हेपेटाइटिस B, C और D संक्रमित रक्त, सिरिंज, असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित मां से बच्चे को जन्म के समय फैल सकता है।"