डॉक्टर श्रीराम नेने ने 'आईएनके टॉक्स' को बताया है कि उन्होंने 18-किलोग्राम वज़न कम करने के साथ-साथ 16% बॉडी फैट भी घटा लिया। श्रीराम ने बताया कि 9-10 महीने पहले उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किए और डाइट से शराब हटा दी व पूरी तरह से वीगन डाइट अपना ली। बकौल श्रीराम, इन बदलावों से पिता को भी मदद मिली।