सरकार ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में 'डार्क पैटर्न' को लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में ग्राहकों के साथ अधिक पारदर्शी रहने व उन्हें गुमराह न करने की दिशा में निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में एमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मेकमायट्रिप, ओला, ऊबर समेत कई कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे।