नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग की योग्यता में बदलाव को मंज़ूरी दी है। अब आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र भी कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले यह सुविधा सिर्फ साइंस स्टूडेंट्स को ही थी। प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए उड्डयन मंत्रालय भेजा गया है और फिर इसे कानून मंत्रालय भेजा जाएगा।