नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने इसके डिफेंस सेक्टर कंपनी डेटा पैटर्न्स के लिए टारगेट प्राइस ₹2300 से 60% बढ़ाकर ₹3700 कर दिया है और इस पर अपनी 'खरीदारी' की राय को बरकरार रखा है। वहीं, जेफरीज़ ने भी इसके लिए टारगेट प्राइस ₹2690 से बढ़ाकर ₹3400 किया है। गौरतलब है कि कंपनी ने चौथी तिमाही में 60.5% अधिक मुनाफा कमाया था।