साउथ कोरियाई कंपनी मोनआमी का स्टॉक दो दिनों में करीब 60% उछला है। यह तेज़ी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा सोमवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यूंग के हस्ताक्षर के लिए इस्तेमाल हुए पेन की तारीफ करने और मज़ाक में 'इस पेन को मेरे लिए ले आओ' कहने के बाद आई। इस पेन में मोनआमी का निब लगा था।