डिफेंस सेक्टर की नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार फोकस में हैं और शुक्रवार को ये 4% तक चढ़कर ₹363.90 पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी ने जानकारी दी कि उसे ₹572 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं जिनमें एकीकृत ड्रोन डिटेक्शन ऐंड इंटरडिक्शन सिस्टम और सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो शामिल हैं।