Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डिफेंस कंपनी को मिला रक्षा मंत्रालय से ₹158 करोड़ का काम, मार्केट की गिरावट में उछला शेयर
short by Aakanksha / on Monday, 23 June, 2025
रक्षा मंत्रालय ने सोलर इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड को डिफेंस प्रोडक्ट सप्लाई करने के लिए ₹158 करोड़ का ऑर्डर दिया है। कंपनी को यह ऑर्डर एक साल के अंदर पूरा करना है। सोमवार को मार्केट में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में 1% की तेज़ी देखी गई और यह ₹16,755 के लेवल पर खुला था।