डिब्रूगढ़ (असम) से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रविवार को खराब मौसम के कारण अगरतला डायवर्ट कर दिया गया। गौरतलब है, इस विमान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी यात्रा कर रहे थे। असम सीएमओ के अनुसार, यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।