सरकार ने ऐंटीबायोटिक, हार्ट, डायबिटीज़ और मानसिक रोगों की दवाओं समेत 35 ज़रूरी दवाओं की कीमतें घटा दी हैं। राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एसिक्लोफेनैक, मेटफॉर्मिन, विटामिन-D ड्रॉप्स और डाइक्लोफेनैक इंजेक्शन जैसी दवाएं सस्ती मिलेंगी। वहीं, रिटेलर्स को अपडेटेड रेट लिस्ट डिस्प्ले करनी होगी और नियम तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।