Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 9% उछले, ग्रॉस मार्जिन ने बनाया रिकॉर्ड
short by Aakanksha / on Monday, 21 July, 2025
डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 9% की तेज़ी आई। कंपनी ने जून तिमाही (Q1FY26) में 32.3% के ग्रॉस मार्जिन के साथ रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को शेयर में भले ही तेज़ी आई लेकिन यह अब भी अपने 52 हफ्तों के उच्चस्तर से लगभग 24% नीचे है।