Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ड्रीम11 के को-फाउंडर हर्ष जैन ने मुंबई के मालाबार हिल्स में खरीदा ₹138 करोड़ का अपार्टमेंट
short by उमंग शुक्ला / on Monday, 20 January, 2025
इंडेक्सटैप.कॉम के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म ड्रीम11 के को-फाउंडर हर्ष आनंद जैन ने मुंबई के मालाबार हिल्स में ₹138.42 करोड़ में एक लक्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ्लैट 9,546 वर्गफुट का है जिसमें 6 पार्किंग भी शामिल हैं और इससे अरब सागर का व्यू मिलता है। इसमें इंडोर पूल जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
read more at Hindustan Times