गाज़ियाबाद (यूपी) में ब्लिंकिट व स्विगी के डिलीवरी बॉय के वेश में आए दो लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के गहने चंद मिनटों में लूट लिए जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में लुटेरे बैग में ज़ेवर भरते दिख रहे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, बदमाशों ने 125 ग्राम सोना, 20 किलोग्राम चांदी और ₹20,000 कैश लूटा है।