इन्फ्लुएंसर डॉली चायवाला को फ्रैंचाइज़ी लॉन्च की घोषणा के 2-दिन में ही 1,609 आवेदन मिले हैं। बकौल डॉली, लोग ₹4.5-6 लाख में स्टॉल, ₹20-22 लाख में स्टोर और ₹39-43 लाख में फ्लैगशिप कैफे खोल सकते हैं। उन्होंने कहा, "लोग मुझ पर हंस-गालियां दे सकते हैं...लेकिन मेरी कहानी से लोग विश्वास कर सकेंगे कि...बिना पैसा-डिग्री के भी कुछ बन सकते हैं।"