एमबीबीएस और एमआरसीएस डॉक्टर अरशद के अनुसार, डेंगू होने के चलते प्लेटलेट्स काउंट कम होने पर विटामिन सी से भरपूर चीज़ों को खाना चाहिए। विटामिन सी के लिए अनानास, संतरा व कीवी आदि खा सकते हैं और प्रोटीन से भरपूर चीज़ों के सेवन से भी प्लेटलेट्स काउंट बढ़ता है। प्रोटीन के लिए अंडा, चिकन व सोया चंक्स खा सकते हैं।