केरल की एक अदालत ने एक पुरुष डांस टीचर को 6 साल पहले अपने 7 वर्षीय छात्र का बार-बार यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में कुल 52 साल जेल की सज़ा सुनाई है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी सज़ाएं एकसाथ चलेंगी जिसके तहत दोषी शिक्षक को 20 वर्ष जेल में रहना होगा जो विभिन्न सज़ा में सर्वाधिक है।