Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
तनाव के बीच बांग्लादेश ने रद्द किया भारतीय कंपनी को दिया गया ₹180 करोड़ का डिफेंस ऑर्डर
short by Vipranshu / on Friday, 23 May, 2025
भारत के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच बांग्लादेश ने भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की जहाज़ निर्माता गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स के साथ ₹180 करोड़ की डिफेंस डील रद्द कर दी है। इस डील के तहत बांग्लादेश के लिए 800 टन की आधुनिक महासागरीय-टग-बोट का निर्माण होना था। गौरतलब है कि इस टग बोट की लंबाई 61 मीटर होनी थी।