Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
तनाव के बावजूद जुलाई-मई में पाक ने भारत से किया ₹1,808.36 करोड़ का आयात: रिपोर्ट
short by प्रियंका तिवारी / on Sunday, 6 July, 2025
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2024 से मई 2025 के बीच पाकिस्तान में भारत से आयात 3 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्तवर्ष 2024-25 के 11 महीनों में भारत से आयात $211.5 मिलियन (₹1,808.36 करोड़) रहा जो 2023-24 में $207 मिलियन (₹1,769.85 करोड़) और 2022-23 में $190 मिलियन (₹1,624.53 करोड़) था।