Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
तनाव दूर करने व मूड ठीक करने के लिए हट्टे-कट्टे पुरुषों को देखें महिलाएं: चीन के गायनेकोलॉजिस्ट
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Tuesday, 20 May, 2025
चीन के एक गायनेकोलॉजिस्ट ने महिलाओं को तनाव दूर करने व मूड ठीक करने के लिए हट्टे-कट्टे पुरुषों को देखने की सलाह दी है। डॉक्टर ने एक वीडियो में कहा, "आसानी से प्यार में पड़ने से बचें...उसकी जगह हट्टे-कट्टे पुरुषों को देखें।" प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने इसे 'आई कैंडी थेरेपी' कहा जबकि एक अन्य ने कहा, "डॉक्टर...समझ गए।"
read more at Hindustan Times