यूपी सरकार ने तबलीगी जमात के सदस्यों को 'आतंकी' कहने वाला वीडियो सामने आने के बाद कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल आरती दवे लालचंदानी को उनके पद से हटा दिया है। हालांकि, लालचंदानी का दावा था कि एक पत्रकार ने वीडियो से छेड़छाड़ की थी। बतौर खबर, लालचंदानी का ट्रांसफर झांसी के एक मेडिकल कॉलेज में हुआ है।