केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कोशिश करने के बावजूद एक साल में 1.68 लाख मौतें हुई हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ये सभी दंगों में नहीं बल्कि सड़क हादसों में मारे गए हैं। इनमें 60% युवा शामिल हैं।"