तमिलनाडु में स्थित ईरोड को 'हल्दी का शहर' नाम से भी जाना जाता है। कृषि से समृद्ध ईरोड में हल्दी का अधिक उत्पादन किया जाता है और देशभर में यहां की हल्दी की आपूर्ति की जाती है। ईरोड ज़िले में 14,533 हेक्टेयर भूमि पर हल्दी का उत्पादन किया जाता है। ईरोड कपड़ा उद्योग के लिए भी प्रसिद्ध है।