शिवकाशी (तमिलनाडु) के पास चिन्नाकामनपट्टी में मंगलवार सुबह पटाखा बनाने वाली एक निजी फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने से कम-से-कम 4 लोगों की मौत हो गई जब 5 अन्य लोग घायल हो गए। ज़िला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और सभी घायलों को करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।