देश की तीनों सेनाओं में 1,35,784 कर्मियों की कमी है जिसमें 1,16,464 की अधिकतम कमी थल सेना में है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में बताया है कि इस साल 31-मई को नौसेना में 13,597 सैनिकों की कमी थी जबकि वायुसेना में 1-जुलाई को 5,723 सैनिकों की कमी थी। इस कमी में अधिकारी और सैनिक दोनों पद शामिल हैं।