मद्रास हाईकोर्ट ने ऐक्टर मंसूर अली खान द्वारा त्रिशा, चिरंजीवी और खुशबू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की आलोचना की है। एचसी ने कहा कि त्रिशा को उनके खिलाफ केस करना चाहिए था, वह किस आधार पर कोर्ट आए हैं। गौरतलब है, अली ने कहा था कि उन्हें लगा 'लियो' में त्रिशा के साथ उनका 'बेडरूम सीन' होगा।