मेघालय में हनीमून ट्रिप पर हुई इंदौर (एमपी) के राजा रघुवंशी की हत्या पर उनके पिता अशोक रघुवंशी ने कहा है, "मेरा बेटा तड़प-तड़पकर मरा है, उसकी हत्या में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "इससे (सज़ा से) एक नज़ीर पेश हो और आइंदा इस तरह से किसी माता-पिता को उनका बेटा न खोना पड़े।"