Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ताइवान पर कब्ज़े की 'असली रिहर्सल' कर रही है चीन की सेना: अमेरिका के रक्षा मंत्री
short by रघुवर झा / on Saturday, 31 May, 2025
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग में कहा कि चीन की सेना ताइवान पर कब्ज़े की 'असली रिहर्सल' कर रही है। उन्होंने कहा, "चीन का खतरा वास्तविक है और यह कभी भी सामने आ सकता है।" हेगसेथ ने इंडो-पैसिफिक देशों से अपनी रक्षा तैयारियों और खर्च को बढ़ाने की अपील की है।