भारत में ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम बढ़ रहा है। गृह मंत्रालय के तहत साइबर एजेंसी I4C ने बताया है कि इससे बचने के लिए यूज़र नकली डिलीवरी मेसेज या लिंक पर क्लिक न करें और 'https://' यूआरएल वाली वेबसाइट से खरीदारी करें। खरीदारी से पहले रेटिंग व रिव्यू ज़रूर जांच लें। धोखाधड़ी होने पर 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।