'बिग बॉस-19' की प्रतिभागी तान्या मित्तल को अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड बताने वाले यूट्यूबर बलराज सिंह की एक्स-गर्लफ्रेंड ज़ोया खान सामने आई हैं। उनके मुताबिक, वह डेढ़ साल तक बलराज के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन उन्हें कभी तान्या के बारे में पता नहीं चला। बकौल ज़ोया, डेटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि बलराज शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं।