शादी.कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने कहा है कि स्टारबक्स अब एक कॉफी शॉप कम है बल्कि एक डेज़र्ट स्टोर ज़्यादा है जहां चीनी की अत्यधिक मात्रा लोगों को बीमार कर रही है। उन्होंने आगे लिखा है कि स्टारबक्स के डेज़र्ट संभवत: तंबाकू की कंपनियों से ज़्यादा खतरनाक हैं।