तुर्किए के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से करते हुए कहा है कि दोनों नेताओं ने विनाश का एक जैसा रास्ता चुना है। उन्होंने इज़रायल-ईरान संघर्ष को लेकर कहा कि ईरान अपनी जनता की रक्षा कर रहा है और यह उसका वैध अधिकार है।